नारनौल और नांगल चौधरी क्षेत्र में बीती रात कड़ाके की ठंड ने अपना प्रकोप दिखाया। तापमान जमाव बिंदु के आसपास पहुंचने से खेतों में खड़ी फसलों और घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों पर बर्फ की मोटी परत जम गई। सुबह उठते ही लोग हर तरफ जमी बर्फ देखकर हैरान रह गए। वहीं भीषण सर्दी के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। ठंड का सबसे ज्यादा असर किसानों पर देखने को मिला।