पटेल नगर: राजौरी गार्डन: सिरसा ने लेबर मिनिस्टर्स कॉन्फ्रेंस में सुधार और चुनौतियों पर कई राज्यों से बातचीत की
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट मिनिस्ट्री की ओर से आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। ये कॉन्फ्रेंस मजदूर, रोजगार और इंडस्ट्री मिनिस्टर्स-सचिवों के लिए थी। सिरसा ने कहा कि ये अच्छा प्लेटफॉर्म था जहां लेबर सेक्टर में बड़े सुधार, मौके और दिक्कतों पर खुलकर बात हुई। कई राज्यों के मंत्रियों और अफसरों से गपशप हुई, सबने अपने अनुभव शेयर किए।