बालघाट पुलिस ने करौली एसपी के निर्देशन में 192 पव्वे अवैध शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
Todabhim, Sawai Madhopur | Oct 17, 2025
बालघाट थाना पुलिस ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे को कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के 192 पव्वो दो तस्करों को गिरफ्तार किया है थानाधिकारी ने बताया कि एसपी के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसमें एक तस्कर बिचपुरी मोड़ से एवं दूसरे को 132 केवी ग्रेड नांगलशेरपुर से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने दोनो के कब्जे से 96-96 पव्वे बरामद किये है।