बिलग्राम थाना क्षेत्र के पनौडा गांव की एक गर्भवती नवविवाहिता महिला की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम में उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला लगभग छह माह की गर्भवती थी। मौत के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। परिजनों के अनुसार महिला के सीने में अचानक तेज दर्द होने पर उसे सीएचसी बिलग्राम में भर्ती कराया गया था।