खेरागढ़: विकासखण्ड खेरागढ़ सभागार में हुआ कन्या पूजन, बांटे गए उपहार
Kheragarh, Agra | Sep 30, 2025 मंगलवार को खेरागढ़ विकासखंड सभागार में मिशन शक्ति अभियान के तहत कन्या पूजन तथा कन्या भोज एवं महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया खंड विकास अधिकारी सुष्मिता यादव ने उपस्थित कन्याओं का पूजन कर उन्हे प्रसाद और भोजन कराया गया जिसके बाद खंड विकास अधिकारी ने उपस्थित बच्चों को उपहार वितरित किए तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई खंडविकास अधिकारीद्वारा की गई