रेवाड़ी: रेवाड़ी में डीएसपी कोसली श्री विद्यानंद ने ग्रामीण भ्रमण के दौरान भडंगी व कारोली के लोगों के साथ की बैठक
Rewari, Rewari | Sep 16, 2025 डीएसपी कोसली विद्यानंद ने अपनी टीम सहित मंगलवार को गांव भडंगी व कारोली का ग्रामीण भ्रमण किया तथा ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी व जल्द ही समाधान का आश्सन दिया। इस दौरान कोसली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह, नाहड चौकी इंचार्ज पीएसआई मनीष कुमार व डीएसपी रीडर एसआई सुनील कुमार भी मौजूद रहें।