सोमवार देर रात रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र में आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की मौत हो गई। युवक ने कथित तौर पर मुंह में बंदूक की नाल रखकर खुद को गोली मार ली थी। गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल प्रतीक को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उसकी हालत लगातार नाजुक बनी ।