मुज़फ्फरनगर: जाट इंटर कॉलेज में हंगामा, मंत्री को गाली देने पर भिड़े शिक्षक और RLD नेता, हुई धक्का-मुक्की
सर्कुलर रोड स्थित जाट इंटर कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेताओं और कॉलेज शिक्षकों के बीच जमकर हंगामा हो गया। आरोप है कि लोकदल नेताओं के  साथ शिक्षकों ने धक्का-मुक्की की और राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल का नाम अभद्र भाषा का आरोप लगाया। शिक्षकों ने कहा कि राज्य मंत्री की गाड़ी निकालने को लेकर रालोद नेता के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।