मांट: गांव राम गढ़ी में एमएलसी योगेश नोहवार की निधि से चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण शुरू हुआ
Mat, Mathura | Oct 11, 2025 मांट तहसील के ब्लाक नोहझील के गांव राम गढ़ी में भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का रालोद के विधान परिषद सदस्य योगेश नोहवार की निधि से शुरू किया गया है।आज शनिवार दोपहर तीन बजे रालोद कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंच कर कार्य शुरू कराया।वहीं श्री नोहवार ने बताया कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे,उनके लिए जो बम पड़ेगा वह करते रहेंगे।