चिनिया: चिनियां में जंगली हाथियों का आतंक, रातों-रात 4 एकड़ धान की फसल और 38 पेड़ बर्बाद, किसानों में दहशत
Chinia, Garhwa | Oct 7, 2025 चिनियां प्रखंड मुख्यालय में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है। वही मंगलवार की अहले सुबह करीब 4:00 बजे के अंधेरे में करीब 25 से 30 हाथियों ने महमूद अंसारी और अजमल के खेतों में धावा बोलते हुए 4 एकड़ धान की फसल को खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया। वहीं महमूद अंसारी के आम बगवानी के 38 पेड़ टूटकर कबाड़ हो गए, जिसमें 20 आम और 18 सागवान के पेड़ शामिल हैं।