दांतारामगढ़: निर्जला एकादशी पर खाटूश्यामजी से 3 वर्षीय मासूम बच्चों के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने बापर्दा किया गिरफ्तार
सीकर की धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी से 6 जून को निर्जला एकादशी पर 3 वर्षीय मासूम बच्चों के अपहरण के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी सतीश जाटव पुत्र मानसिंह को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 3 वर्षीय रक्षण जाटव का अपहरण कर लिया था। बाद में पुलिस ने मासूम बच्चे को दस्तयाब कर लिया था, लेकिन आरोपी फरार हो गया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।