सिमडेगा: डेम्बू टोली टोंगरी में क्रूस विजय दिवस पर धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन, विधायक प्रतिनिधि भी शामिल हुए
सिमडेगा के डेम्बूटोली टोंगरी में रविवार को दिन के 1:00 बजे क्रूस विजय दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया ।इस दौरान कोलेबिरा विधायक के प्रतिनिधि रावेल लकड़ा प्रखंड के प्रमुख विपिन पंकज मेंस उपस्थित रहे ।वही नृत्य प्रतियोगिता एवं हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, मौके पर संबोधित करते हुए अतिथि ने कहा कि अपनी भाषा संस्कृति को बचाए रखने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा।