कैलारस: ग्राम सेमई से वन्य प्राणी मांस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, वन विभाग ने कार्यालय में किया पेश
कैलारस वन विभाग के द्वारा बने प्राणी के मीट के मामले में दो आरोपियों को ग्राम सेमई से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से कुछ मात्रा में मीट जप्त किया, जिसे जांच हेतु लैब भेजा गया है। पकड़े गए आरोपियों पर कार्यवाही कर आज 20 जनवरी को दोपहर करीब 2:00 बजे कैलारस अस्पताल पर मेडिकल कराकर, 4:00 बजे न्यायालय पेश किया है। जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।