भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ग्राम अध्यक्ष रफी निवासी गांव पापड़ी खुर्द थाना कायमगंज को उनके छोटे भाई के शादी के रिश्ते में समझौते को लेकर के शमशाबाद के लड़की पक्ष ने प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर दरोगा मिथिलेश यादव जांच के नाम पर रफी को बुलाया और दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया। समझौते के उपरांत लड़की पक्ष को जाने दिया गया।