चिड़ावा: चिड़ावा पहुंचे उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के डीआरएम रवि जैन ने प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने का दिया आश्वासन
सीकर से लोहारू सेक्शन निरीक्षण के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के रेल प्रबंधक रवि जैन गुरुवार शाम को चिड़ावा रेलवे स्टेशन पहुंचे। चिड़ावा रेलवे स्टेशन पर डीआरएम ने यात्री सुविधाओं व ज़रुरतों का जायजा लिया। इस दौरान चिड़ावा रेलवे स्टेशन निरीक्षक आजाद सिंह ने उन्हें संबंधित सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी।