सिसई: वॉक फॉर डिस्लेक्सिया के तहत राजकीय कृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिसई के छात्रों ने प्रखंड मुख्यालय में निकाली मौन यात्रा
Sisai, Gumla | Oct 17, 2025 सिसई प्रखंड मुख्यालय में राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रखंड मुख्यालय के छात्रों ने मौन यात्रा निकाला।क्षेत्र के लोगों के बीच डिस्लेक्सिया के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यह मौन यात्रा छात्रों ने निकाला।इसके तहत स्व निर्मित पोस्टर और बैनर जिसमें वॉक फोर डिस्लेक्सिया लिखा हुआ था,के साथ सभी छात्र-छात्राओं ने वॉक फोर डिस्लेक्सिया के तहत मौन यात्रा किया।