छोटी सरवन: मुलीया गांव में पति-पत्नी के विवाद के बाद पत्नी ने पिया जहर, हालत गंभीर होने पर परिजन ने निजी अस्पताल में कराया भर्ती
मुलीया गांव में पति पत्नी में हुए विवाद के बाद पत्नी ने पिया जहर, परिजनों ने बताया कि पारु पत्नी मुकेश निवासी मुलिया की डॉक्टर ने हालत गंभीर मानते हुए उदयपुर रेफर कर दिया। बुधवार गुरुवार मध्य रात्रि 12:15 बजे मगर परिजनों ने हंगामा करते हुए उदयपुर ले जाने की बजाय (मध्य प्रदेश) के दलोट गांव में ले जाने की बात कही और निजी वाहन से पारु को लेकर चले गए।