बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने मुटुरखाम पंचायत के सीरबोई–मुटुरखाम गांवों के बीच बनने वाले 70 मीटर लंबे पुल का शिलान्यास किया। करीब 3.79 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल का निर्माण आरके कंस्ट्रक्शन करेगी। पुल बनने से बरसात में आवागमन की समस्या दूर होगी और स्कूल, अस्पताल व बाजार तक पहुंच आसान होगी।