बूंदी: नवल सागर झील किनारे रोशनी के बीच गूंजा 'वन्देमातरम', बूंदी महोत्सव की 'सिने संध्या' बनी यादगार
Bundi, Bundi | Nov 10, 2025 बूंदी महोत्सव, 2025 के कार्यक्रमों की कड़ी में रविवार को नवल सागर झील किनारे स्थित पार्क में सिने संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार प्रशासनिक अधिकारी सहित बड़ी संख्या में आम जन मौजूद रहे।