मैहर: न्यायालय के आदेश पर इनोवा वाहन पर लगा ₹30000 का जुर्माना
विगत कुछ दिनों से मैंहर नहर में सड़क हादसों का सिलिला बढ़ा है।इसकी प्रमुख वजह नशे में धुत्त होकर वाहन चलाने को बताया जा रहा है।उसी क्रम में मैंहर पुलिस ने एसबीआई चौक मैहर में शराब पीकर इनोवा वाहन क्रमांक MP-19CC 3250 चला रहे चालक को पकड़ चलान न्यालय में पेश किया था।जिस इनोवा वाहन के विरुद्ध न्यालय के द्वारा 30000 रु का जुर्माना किया गया है