लहरपुर: लहरपुर पुलिस ने महिला सुरक्षा के तहत अभियान में महिलाओं पर तंज कसने वाले 3 लोगों को बनाया बंदी
मिशन शक्ति प्रभारी योगिता नेगी व उनकी टीम के द्वारा एंटी रोमियो अभियान के तहत सड़कों पर बेवजह घूम रहे युवकों से पुछताछ की जा रही थी तभी सूचना के आधार पर ग्राम मातन पुरवा देवी मंदिर के पास से नदीम, मतीन व शकील जो कि आती-जाती महिलाओं पर फब्तियां कस रहे थे उन्हें बंदी बनाकर न्यायालय भेज दिया गया।