थांदला: थांदला के पास परवलिया तिराहे पर युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Thandla, Jhabua | Oct 21, 2025 21 अक्टूम्बर को शाम करीब 5 बजे मिली जानकारी अनुसार थांदला के समीप परवलिया तिराहे के पास आज दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। गाय गोहरी पर्व मना कर घर लौट रहे युवक दिलीप रेवसिंह कटारा निवासी अंबापाड़ा फलिया देवीगढ़ की 15 से अधिक लोगों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।