जहानाबाद: मिशो कॉल सेंटर के नाम पर होरीलगंज निवासी महिला से साइबर ठगी, पति ने बताया मामला
मिशो के कॉल सेंटर के नाम पर एक महिला से 26352 रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है जिसको लेकर उक्त महिला के द्वारा नगर थाने से गुहार लगाया गया इस संबंध में पीड़ित होरीलगंज निवासी अंजलि कुमारी के पति ने मिडिया से बातचीत के दौरान सोमवार दिन में करीब 3 बजे पूरा मामला बताया।