शिवपुरी जिले के थाना बदरवास पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा संचालित करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग प्रकरणों में सट्टा खिलाते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।आरोपियों के कब्जे से कुल ₹570 नगद,एक मोबाइल फोन एवं सट्टा सामग्री जप्त की गई।दोनों मामलों में सट्टा अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की गई है।