भाजपा नेता और ग्राम विकास बैंक कुलपहाड़ के अध्यक्ष वृंदावन पस्तोर ने भरवारा मूंगफली क्रय केंद्र के सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि सचिव पंजीकरण के लिए किसानों से ₹1000 प्रति कुंतल की मांग कर रहे हैं और पैसा न देने पर मूंगफली खरीद या पंजीकरण नहीं कर रहे। केंद्र पर कोई ऑपरेटर नहीं रहता, लेकिन कुछ किसानों की ही मूंगफली खरीदी जाती है।