गोरखपुर: गोरखपुर में सरकारी टीचर ने बच्चे को दौड़ा कर पीटा, जड़े दस थप्पड़ और तोड़ा दांत, वीडियो सामने आया
गोरखपुर में एक टीचर ने कक्षा तीन के छात्र को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा फिर बाल नोचकर 10 थप्पड़ जड़े,और मुक्का मारकर उसका एक दांत तोड़ दिया, 30 मिनट बाद आरोपी की पकड़ से छूटते ही बच्चा घर पहुचा,और आपबीती बताई, शिकायत लेकर परिजन आरोपी टीचर के घर गए,तो उनसे भी लड़ाई झगड़ा करने लगा,घटना 21 तारीख को हुई थी।जिसका वीडियो शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से तेजी से वायरल हो रहा है।