बरियातु: कटईटोला गांव में जंगली हाथियों का कहर, किसान को पटक कर मार डाला, फसलों को नुकसान
बारियातू थाना क्षेत्र के डाढ़ा पंचायत के कटईटोला गांव में सोमवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने भारी तबाही मचाई। दस से अधिक हाथियों का यह झुंड देर रात 12 बजे गांव में घुस आया और मंगलवार सुबह 3 बजे तक उत्पात मचाता रहा। इस दौरान 61 वर्षीय मधवा उरांव को पटक कर मार डाला, जबकि कई घर और खेतों में लगीं फसलो को रौंद कर बर्बाद कर दिया। घटना से क्षेत्र में दहशत है।