सुमेरपुर: जैसलमेर बस में हुए अग्निकांड को लेकर सुमेरपुर परिवहन विभाग ने गाड़ियों की चेकिंग शुरू की, कार्रवाई जारी
Sumerpur, Pali | Oct 16, 2025 सुमेरपुर परिवाहन विभाग एक्शन मोड में जैसलमेर बस में हुए अग्निकांड को लेकर बड़े वह छोटे वाहनों की विभाग कर रहा चेकिंग वसूल जादा जुर्माना,जिला परिवहन निरीक्षण अनूप चौधरी ने गुरुवार करीब 12:बजे जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 70 गाड़ियों के चालान काटे गए हैं सांडेराव में पांच बसों को चीज किया गया है 1,90 लाख का जुर्माना भी वसूला गया है यह कार्रवाई आगे भी होगी।