गिर्वा: उदयपुर: करणी सेना ने कहा- महाराणा प्रताप के नाम पर राजनीति बंद करो, अब काम चाहिए, वरना होगा निर्णायक आंदोलन
गोगुंदा में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने महाराणा प्रताप की राजतिलकस्थली की बदहाल स्थिति पर कड़ा आक्रोश जताया। जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत ने प्रशासन और राजनीतिक नेतृत्व को अंतिम अल्टीमेटम देते हुए कहा कि प्रतिमा संरक्षण और राजतिलकस्थली का स्थायी विकास तुरंत शुरू किया जाए। दो माह पहले ज्ञापन देने के बावजूद कार्रवाई न होने पर करणी सेना ने चेतावनी दी