रादौर: राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रादौर में संविधान दिवस मनाया गया
राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रादौर में बुधवार को संविधान दिवस 2025 बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छात्रों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना, उसके महत्व और मूल भावना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। शाम पांच बजे स्कूल द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक विद्यालय प्रभारी पवन कुमार ने छात्रों को संविधान निर्माण की पूरी प्रक्रिया समझाई। उन्होंने कहा कि संविधान न केवल देश की शासन व्यवस्था का आधार है, बल्कि नागरिकों के अधिकारों व कर्तव्यों का भी दर्पण है।