भिंड: नयागांव थाना क्षेत्र के टेहनपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर फरियादी से मारपीट, मामला दर्ज
Bhind, Bhind | Sep 21, 2025 नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी देवेंद्र जाटव निवासी टेहनगुर ने पुलिस को बताया। कि रंजीत, सत्यवीर, रवि जाटव निवासी टेहनगुर एवं योगेंद्र जाटव निवासी बीशनपुरा ने 20 सितंबर को लगभग 11:30 बजे आपसी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी ।पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर रविवार को लगभग 7:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।