सहसवान: जरीफनगर पुलिस की मौजूदगी में माधव किसान मेले में निकाली गई राम बारात, पुलिस फोर्स रहा उपस्थित
नगर दहगवाँ में माधव किसान मेले की राम बारात सदर विधायक महेश गुप्ता के आवास से निकल गई हैं। दर्जन भर से अधिक झांकियां के साथ राम बारात निकाली गई है। राम बारात पर नगर के लोगों द्वारा छत से फूल बरसाए गए हैं। काली अखाड़ा, चड्डी चड्ढा, भगवान गणेश, भगवान भोलेनाथ,सहित दर्जनों मनोरंजक झाकियों के साथ राम बारात निकाली गई है। पुलिस फोर्स मौजूद रहा हैं।