शाहजहांपुर: भाजपा विधायक ने हंसुआ जाजू गांव में नवनिर्मित गौशाला का किया निरीक्षण
दरअसल विधायक अरविंद कुमार विधानसभा क्षेत्र 136 ददरौल शाहजहांपुर के अन्तर्गत विकासखंड ददरौल के ग्राम हसुआ जाजू में नवनिर्मित गौशाला का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को शासन की मंशानुरूप निर्माण करने हेतु निर्देशित किया।