तानसेन: ग्वालियर: स्टंट बाज़ी का खौफ, स्कूटी स्टैंड से निकली चिंगारी का वीडियो वायरल
Tansen, Gwalior | Oct 12, 2025 ग्वालियर में स्टंट बाज़ी का खौफ स्कूटी स्टेंड से निकली चिंगारी का वीडियो वायरल शहर की VIP सड़क गांधी रोड पर युवकों द्वारा स्कूटी स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टंट के दौरान स्कूटी का स्टेंड सड़क पर छूते ही जोरदार चिंगारी निकल रही है।