नीमकाथाना में बुधवार दोपहर 2 बजे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी पुंछलावाली विद्यालय का भवन जर्जर होने के कारण उपस्थित विद्यार्थियों को राजूवाली में अध्ययन के आदेशों के विरोध में CBEO को ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिया गया । ग्रामीणों ने बताया की विद्यालय की दूरी 4 से 5 किलोमीटर है और रास्ता भी सुगम नहीं है। रास्ते में आवारा कुत्ते और जंगली भेड़िए भी है|