अलीराजपुर: शहर में असाड़ा राजपूत समाज के तत्वावधान में 57वें नवदुर्गा गरबा महोत्सव के लिए समिति का गठन, तैयारियां शुरू
अलीराजपुर शहर में शारदीय नवरात्रि पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय असाड़ा राजपूत समाज द्वारा नवदुर्गा गरबा महोत्सव को पारंपरिक उत्साह, श्रद्धा एवं भव्यता के साथ मनाने हेतु सोमवार शाम 4:00 बजे से तैयारीया प्रारंभ कर दी गई हैं। समाज के मीडिया संयोजक उमेश वर्मा कछवाहा ने बताया,समाज द्वारा नवदुर्गा गरबा महोत्सव आयोजन हेतु समिति का गठन किया गया।