अरनोद: धूल भरी सड़क से मिली राहत, मंत्री हेमंत मीणा के निर्देश पर अरनोद में रातोंरात हुआ सड़क का डामरीकरण
अरनोद में प्रतापगढ़-रतलाम मार्ग की अरनोद कस्बे से गुजरने वाली बदहाल सड़क अब चमक उठी है। लंबे समय से गड्ढों और धूल के कारण परेशान व्यापारी एवं राहगीरों को आखिर राहत मिल गई है।कस्बेवासियों ने जब सड़क की जर्जर स्थिति और उड़ती धूल की समस्या को लेकर राजस्व मंत्री हेमंत मीणा से शिकायत की, तो मंत्री ने तुरंत पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को त्वरित मरम्मत के निर्देश दिये