गुमला: गुमला में शोभा यात्रा के साथ विश्वकर्मा पूजा मूर्ति विसर्जन का आयोजन
Gumla, Gumla | Sep 18, 2025 गुमला शहर के बस स्टैंड पूजा समिति व पावर हाउस में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम गुरुवार को 4:00 बजे किया गया।वंही इससे पूर्व जशपुर रोड मेन रोड,लोहरदगा रोड साहित शहर के विभिन्न मुख्य मार्ग में होते हुए शोभायात्रा निकल गई।वंही जलाशय में पहुंच मूर्ति बिषर्जन कर समापन हुआ। इस दौरान श्रद्धालु भक्ति व उत्साह से झुमते हुए भी नजर आए।