न्याय के लिए गुहार ! भाई बहन को समझा कपल | केशव नगर पुलिया पर सरेआम भाई का गला दबाया, बर्रा पुलिस ने नहीं की कार्रवाई।
<nis:link nis:type=tag nis:id=कानपुर_अपराध nis:value=कानपुर_अपराध nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=कानपुर_पुलिस nis:value=कानपुर_पुलिस nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=कानपुर nis:value=कानपुर nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=बर्रा nis:value=बर्रा nis:enabled=true nis:link/>
कल (09 Nov) मैं (वीडियो में लड़की हूँ)और मेरा भाई केशव नगर पुलिया से गुजर रहे थे। ट्रैफिक की वजह से पहले एक स्कूटी सवार UP78JA9978 (अखिलेश गोस्वामी , जूही लाल कॉलोनी ) से थोड़ी बहस हुई, जिसने तुरंत मेरे भाई का गला दबा दिया। जैसे-तैसे हम आगे निकले, तो कुछ बुलेट सवारों UP78GD5115 (धनराज सिंह चौहान , साकेत नगर किदवई नगर कानपुर ) ने हमें 'कपल' समझकर गंदे कमेंट किए और मेरे भाई को बेरहमी से मारा। मैंने राहगीरों से मदद मांगी और किसी तरह अपनी जान बचाई।" हमने तुरंत बर्रा थाने में शिकायत की, लेकिन थानाध्यक्ष (SO) ने अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की है। कानपुर पुलिस कमिश्नर/DCP साउथ से मेरी हाथ जोड़कर गुजारिश है कि कृपया इस मामले का संज्ञान लें। सरेराह गुंडागर्दी हो रही है और राजनीतिक दबाव के चलते हमें न्याय नहीं मिल रहा है। क्या हमें न्याय पाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा?" कृपया इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ताकि उच्च अधिकारियों तक हमारी बात पहुँचे और मेरे भाई को न्याय मिल सके! @bajpaigarima038 कृपया करके गरिमा जी सही और पूरी वीडियो शेयर करे आधे अधूरे वीडियो से आप ग़लत इनफार्मेशन शेयर कर रही हो लोगो तक या फिर पैसा खाया होगा आपने |