आमेट: सौडा की भागल में सूने घर में हुई सेंधमारी, लाखों रुपए के आभूषण सहित मोटरसाइकिल हुई चोरी
Amet, Rajsamand | Oct 12, 2025 सौडा की भागल में सूने घर में सेंधमारी: लाखों के आभूषण सहित मोटरसाइकिल चोरी, चारभुजा पुलिस कर रही है मामले की जांच। राजसमंद जिले के चारभुजा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोडा की भागल गांव में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना आमेट तहसील के सोडा की भागल की है, जहां एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की चोरी की है।