कोरबा: कोरबा के निगम प्रशासन ने शुरू की डिजिटल डोर नंबर प्लेट की सुविधा
Korba, Korba | Sep 27, 2025 आम जनता के हित में कोरबा के निगम प्रशासन ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. तमाम तरह के करो के भुगतान के लिए लोंगो को परेशान ना होना पड़े इसके लिए डिजिटल डोर नंबर प्लेट की सुविधा शुरू की गई है जिसके तहत निगम क्षेत्र के दायरे में आने वाले सभी मकानों में यह डिजिटल प्लेट लगाया जायेग.