बसंतराय: बसंतराय के गोरगमा गांव में अवैध देशी शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बसंत राय थाना क्षेत्र के झारखंड बिहार के सीमा स्थित राहा पंचायत के गोरगमा गांव में शुक्रवार को 7 बजकर 50 मिनट पर अवैध देशी शराब निर्माण करने वाले के खिलाफ बसंतराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में 300 किलो से अधिक महुआ जावा नष्ट करने के दौरान कई शराब कारोबारी फरार हुआ। बसंत राय थाना प्रभारी रामदेव वर्मा के द्वारा कई शराब के भट्टी को नष्ट किया गया