एडीएम ज्योति राय ने सोमवार को नगरपालिका क्षेत्र में चल रहे सीवर लाइन निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने नौशहरा, तुलसी पार्क सहित विभिन्न मोहल्लों में डाली जा रही सीवर लाइन की प्रगति और गुणवत्ता का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश दिए कि सीवर लाइन का कार्य हर हाल में मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए।