गिरिडीह: शीतलपुर निवासी के घर अज्ञात चोरों ने ग्रिल तोड़कर चोरी की, भुक्तभोगी ने दी जानकारी
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी संजय कुमार के आवास में अज्ञात चोरों ने ग्रिल तोड़कर चोरी घटना को अंजाम दिया है। सोमवार को 12 बजे भुक्तभोगी ने इसकी जानकारी मीडिया को दी। इन्होंने मुफ़सिल थाना में चोरी से संबंधित मामला दर्ज करवाया है। गृह स्वामी संजय कुमार और इनकी पत्नी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी दुर्गा पूजा में सम्मिलित होने के लिए गए हुए थे।