कड़ाके की ठंड को देखते हुए सण्डीला नगर पालिका ने अलाव एवं रैन बसेरे चालू कर दिए हैं। बता दे कि पिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है इसको देखते हुए नगर पालिका ने 24 घंटे अलाव जलवाने शुरू कर दिए हैं।21 चिन्हित जगह पर अलाव सुबह और शाम अलाव जलवाए जा रहे हैं। वही रैन बसेरे को भी चालू कर दिया गया है रोडवेज बस स्टैंड के पास और नगर पालिका में रैन बसेरे बने।