उमरेठ: घर से निकली तीन नाबालिग बालिकाएं पुलिस द्वारा बरामद, उमरेठ और चांदामेटा की बालिकाओं का कराया मेडिकल
उमरेठ और चांदामेटा थाना क्षेत्र की तीन नाबालिग बालिकाएं घर से चली गई थी। इन बालिकाओं को पुलिस ने दस्तयाब किया। महिला चिकत्सकों ने इनका मेडिकल किया । चांदामेटा की बालिका को न्यायालय भी ले जाया गया।उमरेठ थाना क्षेत्र के कोठार की चौदह वर्षीय बालिका और गौरपानी कि 16 वर्षीय नाबालिग दस्तयाब हुई। चांदामेटा की बालिका का मंगलवार 5 बजे मेडिकल किया गया।