अजयगढ़: देवगांव की महिलाओं ने सड़क निर्माण के लिए उठाई आवाज, SDM को सौंपा ज्ञापन, सड़क गड्ढों में तब्दील
जनपद पंचायत अजयगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगांव में खराब सड़क की स्थिति ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। अतिवृष्टि के कारण मुख्य सड़क कई जगह गड्ढों और दलदल में तब्दील हो चुकी है, जिससे आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही हैं। इस समस्या को लेकर दर्जनों महिलाओं और युवकों द्वारा तहसील कार्यालय अजयगढ़ पहुंचकर SDM को ज्ञापन सौंप कर सड़क निर्माण की मांग की है।