सादात नगर के वार्ड 3 स्थित पुराना दक्षिणी फाटक के निकट चोरों ने एक ही रात पांच स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम देकर सनसनी मचा दी। चार घरों के दरवाजों में बंद तालों की कुंडियां काटकर चोरों ने जहां अंदर घुसकर आसानी से माल पार कर दिया, वहीं एक घर के बाहर खड़ी पल्सर बाइक को भी रात के अंधेरे में चुरा ले गए। सूचना मिलने पर वहाँ पहुँची पुलिस ने मौका मुआयना किया।