डुमरी: गुंजन तिर्की व निशा भगत के नेतृत्व में डुमरी में आदिवासी समाज ने जन आक्रोश रैली निकालकर किया जोरदार प्रदर्शन
Dumri, Giridih | Oct 16, 2025 कुड़मी/महतो समाज द्वारा स्वयं को एसटी की सूची में शामिल करने की मांग के खिलाफ आदिवासी समाज ने यहां गुरुवार को अपराह्न करीब 5 बजे आदिवासी जन आक्रोश रैली एवं सभा का आयोजन किया।हजारों की संख्या में आदिवासी महिला,पुरूष,युवक युवतियां रैली में शामिल हुए।सुरक्षा की कमान स्वयं एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद ने संभाल रखा था।डुमरी व निमियाघाट थाना प्रभारी मौजूद रहे।