जयसिंहनगर: बिजहा में बाइक की टक्कर, एक घायल, डायल 112 पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, उपचार जारी
जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजहा में शुक्रवार की रात 8 बजे लगभग को सड़क पर दो बाइक आमने-सामने भिड़ गईं, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर डायल 112 के पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को सुरक्षित अस्पताल ले गए। घायल का नाम संदीप सिंह बताया गया है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी।